जूनियर छात्रावास:

  • परिचय :
    • विभाग द्वारा संचालित 199 जूनियर छात्रावासों में 06 से 08 के छात्र एवं छात्राएं निवासरत है। जूनियर छात्रावासों में रहने वाले छात्र एवं छात्राओं को निशुल्क आवास हेतु भवन, बिजली एवं पानी, फर्नीचर, बिस्तर सामग्री, खेलकूद एवं अन्य आधार भूत सुविधाएं उलपब्ध करायी जाती है। निशुल्क भोजन हेतु प्रति माह बालक को  राशि रू. 1099/- एवं बालिकाओं को 1130/- 10 माह हेतु शिष्यवृत्ति प्रदाय की जाती है जिससे मेस संचालन किया जाता है।

 

  • पात्रता:
    • छात्र एवं छात्राएं मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो।
    • छात्र एवं छात्राएं जनजातीय वर्ग के हो।
    • छात्र एवं छात्राएं मध्यप्रदेश के शासकीय/मान्यता प्राप्त किसी विद्यालय में अध्ययनरत हो।
    • छात्र एवं छात्राएं गत वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण हो।

 

  • प्रवेश प्रक्रिया :
    • जूनियर छात्रावास में प्रवेश लेने हेतु छात्र एवं छात्राएं अपने जिले के जूनियर छात्रावास के अधीक्षकों अथवा ऑनलाईन ट्रायवल पोर्टल पर आवेदन करें। आवश्यकता होने पर ही कार्यालय जिला संयोजक/सहायक आयुक्त/कलेक्टर कार्यालय पर सम्पर्क करें।

 

  • संपर्क :
    • जिले के जूनियर छात्रावास के अधीक्षकों /जिला संयोजक/सहायक आयुक्त/कलेक्टर कार्यालय पर सम्पर्क करें।

Diary / Calendar 2021 Diary/Calendar 2021