अनुसूचित जनजाति बालिकाओं हेतु सायकिल प्रदाय योजना

  • परिचय : 
    • कन्याओं  की सतत् शिक्षा एवं उच्‍च शाला में शाला त्‍याग की दर को कम करने के उद्देश्‍य से प्रदेश अंतर्गत सभी अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं को कक्षा 10 वीं के बाद उच्‍च कक्षाओं में शिक्षा निरंतर रखने के लिये अन्य ग्राम की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश लेने पर अन्य ग्राम जाने हेतु सायकिल प्रदाय करने की योजना संचालित की गयी है। 

 

  • पात्रता :
    • ऐसी अनुसूचित जनजाति वर्ग की बालिकायें जिन्‍हे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9 वी में सायकिल प्रदाय नही की गयी है, एवं  जो कक्षा 11वीं में अध्ययन के लिये 02 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर आती हैं, उन्हें योजना का लाभ प्राप्त होगा।

 

  • योजना अंतर्गत देय सहायता / राशि :
    • शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित दर  अनुसार बैंक खाते में सायकिलों का प्रदाय योजना की राशि।

Diary / Calendar 2021 Diary/Calendar 2021