छात्रावास योजना

  • परिचय :-  
    • प्रदेश के जनजातीय वर्ग के छात्र एवं छात्राओं के लिये विभाग द्वारा छात्रावास योजना संचालित की जा रही है। कक्षा 01 से लेकर 12वीं तक स्कूली शिक्षा हेतु एवं महाविद्यालयीन कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के लिये छात्रावास एवं आवास सहायता योजना संचालित की जा रही है। छात्रावास में छात्र एवं छात्राओं को निशुल्क आवासीय सुविधा- भवन, बिजली एवं पानी, भोजन व्यवस्था, फर्नीचर, बिस्तर सामग्री, पुस्तकालय, कोचिंग जैसी अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है। विभाग द्वारा निम्न श्रेणी के छात्रावास संचालित किये जा रहे है।  छात्रावासों को निम्न पांच श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है:-
      • आश्रम शालाएं  (कक्षा 1 से 5  एवं कक्षा 6 से 8)
      • जूनियर छात्रावास (कक्षा 6 से 8वीं)
      • सीनियर छात्रावास- जिला स्तसरीय उत्कृष्ट छात्रावास, विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावास, सामान्य सीनियर छात्रावास (सभी कक्षा 9 से 12 वीं)
      • महाविद्यालयीन छात्रावास (कक्षा 12 वीं से ऊपर)
      • संभाग स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावास (प्रावीण्य छात्रों द्वारा कोचिंग करने हेतु) 
  • विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों की संख्या:-

क्र.

छात्रावास के प्रकार

छात्रावासों की संख्या

स्वीकृत सीट संख्या

कन्या

बालक

कुल

कन्या

बालक

कुल

1

आश्रम

-

-

1083

-

-

-

2

जूनियर छात्रावास

27

172

199

1370

8661

10031

3

सीनियर छात्रावास (उत्कृष्ट)

860

335

1195(216)

18441

44697

63138

4

महाविद्यालयीन छात्रावास

68

84

152

3635

5000

8635

5

संभाग स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावास

2

2

4

400

400

800

योग

957

593

2633

23846

58758

82604

 

Diary / Calendar 2021 Diary/Calendar 2021